Weather update: उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में लगातार दो दिनों तक आंधी तूफान के साथ बारिश ( Rain with thunderstorms will occur in Delhi) की उम्मीद जताई गई हैं. इस बीच शनिवार को भी दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश हुई जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दरअसल अरब सागर से उठ रही नमी भरी हवाओं की वजह से अगले दो दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इन नमी भरी हवाओं का प्रभाव बीती रात से ही दिखना शुरू हो गया था जो की अगले दो दिनों (delhi ncr weather) तक जारी रहेगा. इस कड़ी में IMD ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर पूर्वी राजस्थान, यूपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही रविवार को उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश (uttar pradesh rain) की भविष्यवाणी की है.
IMD ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है और लोगों को चेतावनी दी है. ट्वीट में लिखा गया है कि पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी और दक्षिण उत्तराखंड में बारिश,गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की आशंका है. इसके साथ ही मौसम खराब की वजह से दिल्ली में शनिवार सुबह कई फ्लाइट्स के रूट को भी डायवर्ट किया गया.