Weather Update: देशभर के अधिकांश राज्यों में मानसून ने दस्तक (Monsoon knocks across the country) दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू- कश्मीर में मानसून आगे की ओर बढ़ेगा. इस बाबत अगले 5 दिनों तक देश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश ( Rain Alert) के साथ आंधी तूफान का अलर्ट है.
मानसूनी बारिश से लोगों को चिचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत मिल गई है. IMD के अनुसार सोमवार 26 जून को असम में तो 28 और 29 जून को अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई जा रही है.
इन्ही दिनों में पहाड़ों पर भी भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तराखंड में 26 से लेकर 29 जून तक बारिश होगी. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में सोमवार से बारिश का दौर जारी है.
इन इलाकों में अगले 24 तक भारी बारिश की सम्भावना है. साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अगले पांच दिनों तक बारिश की आशंका है. केरल में 26 से 29 जून के बीच बरसात हो सकती है.