Kerala Rain: दक्षिण भारत (South India) में मानसून ने दस्तक दे दी है. यहां केरल (Kerala) राज्य के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में बुधवार को झमाझम बारिश (Heavy Rain) हुई. मौसम विभाग के मुताबिक करीब सात दिनों की देरी के बाद दक्षिण पश्चिमी मानसून आखिरकार दक्षिण भारत में लोगों को गर्मी से निजात दिला दी है. खास बात यह है कि मानसून की आमद ने किसानों और आर्थिक विकास पर सूखे की मार के संकट से बचा लिया है.
दिल्ली में कब होगी बारिश
इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में फिलहाल मौसम तेज हवाओं के साथ हल्का ठंडा बना रहेगा. इस दौरान दिल्ली में एक हफ्ते के अंदर बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, 08 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.