Weather Update India: देशभर में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड के औली से लेकर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल तक सभी जगहों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है. पंजाब और हरियाणा में भी भयंकर ठंड के चलते शनिवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. इस बीच शनिवार को दिल्ली, यूपी, त्रिपुरा में भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखें. जगह-जगह से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग सड़क के किनारे बैठकर आग ताप रहे हैं.
Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगाएगा ये अहम कदम?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो से तीन दिन तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. वहीं उत्तराखंड में बारिशऔर बर्फबारी के चलते दिल्ली समेत आसपास के इलाकों पर इसका असर पड़ेगा.