Weather Update today : देश के कई हिस्सों में तीन-चार दिनों तक हुई बारिश (Rain) का सिलसिला अब थम चुका है. हालात सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं. इन सबके बीच मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अभी कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन धूप के दर्शन भी नहीं होंगे. यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसी तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी मौसम साफ रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Hyderabad Heavy Rain: भारी बारिश से बदतर हालात, सड़कें बनी नदी... बाइक समेत बह गया युवक
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं लखनऊ (Lucknow) में अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रिकॉर्ड हो सकता है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ इलाकों से मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई फेल! मानसून की विदाई के ऐलान के बाद 700 फीसदी ज्यादा बारिश
हालांकि स्काईमेट वेदर एजेंसी की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, लक्षद्वीप, और गोवा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.