Weather Update: गर्मी से बेहाल लोगों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग (Weather) ने मध्य भारत में अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 23 अप्रैल को राजधानी दिल्ली, दक्षिण हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश(up) के अलग-अलग जगहों पर धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Weather) समेत आसपास के इलाकों में तापमान गिरने के आसार हैं. वहीं 24 अप्रैल को भी मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया है, लेकिन 25 अप्रैल से तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा और 28 अप्रैल तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार करने का अनुमान है.
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में ही दिल्ली-NCR का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया होने के कारण पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना बहुत कम है.