शुक्रवार को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत है.देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज मॉनसून यूपी के पूर्वी हिस्सों में दस्तक देगा. इसके अलावा बिहार के ज्यादातर हिस्सों को भी मॉनसून कवर कर सकता है.मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.
राजधानी दिल्ली में दो दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. शुक्रवार को राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हुई, जिसके बाद से तापमान कम हो गया और लोगों को कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी राजधानी के आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन में बूंदाबांदी की भी संभावना है.
जल्द दिल्ली पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर भी अपडेट दिया है.IMD के अनुसार इस बार दिल्ली में अच्छी बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अल नीनो जुलाई में ला नीना में बदल जाएगा.इससे मॉनसून में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.वहीं 28 से 30 जून के बीच दिल्ली में मॉनसून दस्तक दे सकता है.