Weather Update: दिल्ली और आस-पास (Delhi-NCR) एकबार फिर मौसम (Mausam) का मिजाज बदलने लगा है. 26 जनवरी से ही तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिन के बाद और कड़ाके की ठंड (bitter cold) पड़ने वाली है. दिल्ली और आसपास के इलाके में बारिश (Rain alert) की संभावना भी जताई गई है. बारिश के बाद ठंड में तेजी से इजाफा हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक 29 और 30 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश (Punjab, Haryana, Chandigarh and Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में भी बारिश होने की उम्मीद है. 28 और 29 जनवरी को राजस्थान (Rajasthan) में और 29 जनवरी को दिल्ली में भी इसी तरह की मौसम की स्थिति रहने वाली है. वहीं, शनिवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और साथ ही धूप निकलने की भी संभावनाएं है.
यह भी पढ़ें: Afghanistan Cold Wave: अफगानिस्तान में जानलेवा ठंड का कहर, 150 से ज्यादा लोगों की मौत