Weather Update: पिछले काफी दिनों से सुहावने मौसम के बाद दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में अब गर्मी सताने लगी है. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही आनेवाले दिनों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: Nagaland: विवादित 'गलत सैन्य ऑपरेशन' में शामिल 30 लोगों पर नहीं चलेगा मुकदमा, केंद्र ने नहीं दी मंजूरी
यूपी की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है. वहीं मौसम विभाग ने ओडिशा, बिहार समेत कुछ राज्यों में हीटवेव की भी आशंका जताई है. हालांकि, पश्चिमी भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओले गिर सकते हैं. IMD ने 15 से 17 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश की आशंका जताई है.