Weather Update: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है.
मौसम विभाग ने अगले 2 दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. जाहिर तौर पर इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और गोवा में हल्की बारिश की बात कही है.
केरल में लगातार हो रही बारिश से कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति है. उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. मैदानी इलाकों में भी इस हफ्ते से ही पारा और नीचे आने का प्रेडिक्शन है.