दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली- NCR में रविवार को भी रात तक बारिश के आसार हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
ये भी पढ़ें: Covid-19: डराने लगा कोरोना! 10-11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल, तैयारियों का लिया जाएगा जायजा
30 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश की वापसी होगी. 31 मार्च को भी गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. मौसम पूर्नानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. जबकि ,ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.