Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिल्ली में आज सुबह से ही हलकी धुंध छाई हुई है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में 15 फरवरी तक बादलों की चादर छाई रहेगी और इस पूरे हफ्ते सुबह के समय हल्का कोहरा बना रहेगा.दिल्ली में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड का दौर खत्म हो चुका है.
हालांकि राजधानी में रातें अभी भी ठंडी बनी हुई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में पश्चिमी विभोक्ष के असर के चलते 13 और 14 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 15 से 18 फरवरी तक सुबह के समय हल्का कोहरा बना रहेगा. उसके बाद 19 फरवरी से आसमान साफ होने के आसार हैं.
IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली में कभी धूप तो कभी छांव वाला मौसम बना रहेगा.