Punjab New: पंजाब में बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. कई जिलों में 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण गुलाबी ठंड से लोग दो-चार हो रहे हैं. मौसम विभाग कि माने तो उत्तर भारत में अभी बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने पंजाब के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, मोगा, जालंधर शामिल हैं.
इन जिलों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश और ठंडी हवा के कारण पंजाब का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस गिर गया है.