Watch video: देशभर में एक ओर जहां ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं महानगरों में वायु प्रदूषण परेशानी का सबब बनी हुई है. राजधानी दिल्ली की आबोहवा इतनी खराब हो चुकी है कि यहां लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. रविवार को भी दिल्ली की सुबह धुंध में सराबोर ही रही. यहां अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया गया है.
क़ुतुब मीनार और लाल किले से ली गई इन ड्रोन तस्वीरों से आप स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई की बात करें तो रविवार को मुंबई के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें आई जिसमे शहर धुंध में लिपटा हुआ दिखा. मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में भी वायु गुणवत्ता निचले स्तर पर पहुंच गई है.
महानगरों के अलावा यूपी, बिहार और राजस्थान की बात करे तो यहां नवंबर के महीने में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. सुबह और शाम के तापमान में गिरावट बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री बना रहेगा.
पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में जल्दी ही मौसम बदलेगा. जिसके बाद यहां बारिश और बर्फ़बारी देखने को मिल सकती है