Volleyball star Giba: ये अद्भुत नजारा है असम के एक गांव का जहां वॉलीबॉल स्टार गिबा पहुंचे. युवा एथलीटों के चेहरे पर उन्हें देखकर खुशी साफ झलक रही है. दरअसल वॉलीबॉल स्टार गीबा असम के गांव में एक बच्ची के पैर छूते नजर आए उन्होने बड़े अदब के साथ छोटी छोटी बच्चियों का अभिवादन स्वीकार किया. भारत की वॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान अभिजीत भट्टाचार्य राज्य में जमीनी स्तर तक खिलाड़ियों को उत्साहित कर रहे हैं. ब्रह्मपुत्र वॉलीबॉल लीग के माध्यम से देश के गांवों में भविष्य के खिलाड़ियों की तलाश में वो लगे हुए हैं. उन्होने स्टार खिलाड़ी गीबा को इन भावी खिलाड़ियों के बीच बुलाया.
स्टार गीबा ने कहा "यह एक बेहतरीन पहल है जो प्रेरणादायक और सराहनीय है. अभिजीत को उनकी भावी यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं"
Earthquake: लद्दाख से बांग्लादेश तक कांपी धरती, 5.6 रही तीव्रता