कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के एक करीबी भास्कर रमण (Bhaskar Raman) को CBI ने गिरफ्तार किया है. भास्कर रमण पर घूस और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इससे पहले मंगलवार को CBI ने चीन से जुड़े एक मामले (Visa corruption case) पर कार्ति चिदंबरम के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी मामले में अब भास्कर रमण को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी देखें । Gyanvapi Masjid Row: अखिलेश का बीजेपी पर हमला, बीजेपी ने बनाया हेट कैलेंडर
मंगलवार को CBI ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. आजतक के मुताबिक कार्ति पर आरोप है कि UPA के कार्यकाल के दौरान कार्ति चिदंबरम ने 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाया जिसकी एवज में उन्होंने 50 लाख रुपये की रिश्वत ली. CBI को जांच के दौरान 50 लाख रुपये के लेनदेन का पता चला था. आरोप था कि ये वही पैसे थे जो चीनी कर्मचारियों को वीजा दिलाने के नाम पर कार्ति को गैरकानूनी ढंग से मिले.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
CBI की मानें तो ये सौदा 2010 से 2014 के बीच हुआ. बताया गया कि ये चीनी नागरिक भारत आकर किसी पावर प्रोजेक्ट के लिए काम करना चाहते थे. शुरुआती जांच के बाद CBI ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी.