Virtual Rape: हाल ही में हुए में ब्रिटेन में दुनिया का सबसे पहला 'वर्चुअल रेप' का मामला सामने आने के बाद देश और दुनिया में 'वर्चुअल रेप' पर चर्चा शुरू हो गई है.
मेटावर्स में एक वर्चुअल रियालिटी गेम में ब्रिटेन की एक लड़की पर यौन हमला किया गया था. बता दें कि डिजिटल वर्ल्ड में लोग वीआर हेडसेट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन अवतार के जरिये बातचीत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Baat Aapke Kaam Ki: पंजाब सरकार दिव्यांगों को दे रही 1 हजार रुपये पेंशन, जानें रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस
घटना में अजनबियों के एक समूह ने 16 साल की किशोरी के साथ वर्चुअल रियलिटी वीडियो गेम में गैंगरेप किया. पुलिस के मुताबिक, लड़की को ठीक उसी तरह का मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक आघात हुआ है, जैसा वास्तविक दुनिया में गैंगरेप का शिकार महिला को होता है.
'वर्चुअल रेप' का शाब्दिक अर्थ आभासी बलात्कार होता है, हालांकि इसमें पीड़ित के शरीर को बलात्कारी छूता नहीं है लेकिन वो ऑनलाइन बातचीत के द्वारा, भद्दे इशारे करके, आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाकर, और पोर्न दिखाकर पीड़ित का शोषण करता है, जिससे पीड़ित को मानसिक और भावनात्मक चोट पहुंचती है.