आपने अक्सर देखा होगा रेड लाइट पर जब आपकी गाड़ी रुकती है, गाड़ी के शीशा साफ करने के लिए बच्चे आ जाते है... ऐसा करने के बाद वह आपसे पैसे मांगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शीशा साफ करते एक बच्चा FASTag के स्कैन कोड को स्मार्ट वॉच से स्कैन करता है और भाग जाता है. इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है उसने FASTag में जमा पैसे अपनी स्मार्ट वॉच के जरिए Paytm से निकाल लिए.
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बच्चा कार का शीशा कपड़े से साफ कर रहा है, फिर वो अपनी कलाई में मौजूद स्मार्ट वॉच को FASTag के तरफ ले जाता है जिससे उसकी घड़ी में रेड लाइट जलने लगती है. फिर, अगले ही पल वह सफाई करके जाने लगता है... तभी गाड़ी में बैठा आदमी बोलता है तुम पैसे नहीं लोगे क्या? फिर वो उसकी घड़ी के बारे में पूछता है... तभी वह लड़का भाग जाता है.
वहीं वीडियो शेयर करने वाले का दावा है कि इस तरह करने से FASTag के Paytm में जमा पैसे लोग निकाल सकते हैं.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, वायरल वीडियो को FASTag ने फेक बताया है. साथ ही उसने अपने ऑफिशियल ट्विटर एक पोस्ट करके कहा की NETC FASTag का लेनदेन केवल रजिस्टर्ड व्यापारी (टोल और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटर) ही कर सकते हैं, जिन्हें उनकी जियो-लोकेशन से NPCI ने FASTag व्यवस्था में शामिल किया है. NETC FASTag पर कोई भी अनाधिकृत डिवाइस ट्रांजैक्शन नहीं कर सकती है, FASTag पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं इस वीडियो का Paytm ने भी खंडन किया. उसने कहा की वीडियो के जरिए Paytm फास्टैग पर गलत सूचना फैलाई जा रही है. Paytm, FASTag पूरी तरह सुरक्षित है.