इंटरनेट की दुनिया में कब और क्या वायरल हो जाए, ये कह पाना काफी मुश्किल है. वायरल होती कॉन्टेंट अगले ही पल ट्रेंड करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला था 'कच्चा बादाम' गाने के साथ. सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar Kachha Badam) का यह गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ. अब ऐसा ही एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 'बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा' बोल वाला ये वीडियो धीरे-धीरे लोगों की जुबान पर छाने लगा है.
ये भी पढ़ें: Google ने बैन किए ये 6 Apps; चुरा रहे थे बैंक की जानकारी
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नींबू सोडा (Lemon soda) बेचता नजर आ रहा है, जिसका अंदाज देख हर कोई हैरान है. वीडियो में एक शख्स अपने लहजे में गाते-बतलाते नींबू सोडा बनाते दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स बढ़-चढ़ कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है. बता दें कि इस गाने के वायरल होने की एक वजह ये भी है कि इन दिनों नींबू की कीमतें सातवें आसमान पर हैं.