मशहूर यूट्यूबर टीटीएफ वासन का रविवार को एक्सीडेंट हो गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब वासन रविवार को चेन्नई से कोयंबटूर जा रहे थे. वासन बलुचेट्टी चथिराम को पार करते वक्त सर्विस लेन पर स्टंट करते वक्त वो हादसे का शिकार हो गए. उनके एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो में आप देख सकते हैं वासन तेज रफ्तार मे बाइक चला रहे हैं. वो फिर अपनी बाइक के आगे वाले पहिये को ऊपर की तरफ करने की कोशिश करते हैं. तभी बाइक फिसल जाती है. वासन दूर जाकर गिरते हैं. बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं, वो दूसरी दिशा में जाकर गिरती है.