उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं (Badaun) में कुत्ते से क्रूरता (Cruelty with Dog) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) होने के कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. वीडियो में एक शख्स गली में घूमने वाले एक कुत्ते को उसके पिछले पैरों से पकड़ कर हवा में घुमाता (spins it around wildly) है, और काफी देर तक उसे ऐसे ही घुमाने के बाद जमीन पर पटक देता है.
आरोपी युवक कुत्ते को परेशान करते हुए मजे लेता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी का नाम जुनैद बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ 28 मई को प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टुवार्ड्स ऐक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया.
पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले सोशल एक्टिविस्ट विकेंद्र शर्मा ने इस वीडियो को ट्विटर पर डाल मामले को सामने लाया.
वहीं पुलिस ने बताया असल घटना करीब एक महीने पहले बदायूं के सहसवां थाना क्षेत्र की है, लेकिन हाल ही में यह वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद कार्रवाई की गई और अब कि आरोपी को गिरफ्तार करने की कवायद जारी है.