Vijay Mallya guilty: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने अदालत की अवमानना के मामले में माल्या को 4 महीने की जेल की सजा और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया है, इसके साथ ही कोर्ट ने विजय माल्या को एसबीआई (SBI) को 40 मिलियन डॉलर का पेमेंट 4 हफ्तों में करने का आदेश भी दिया है. कोर्ट ने कहा कि अगर विजय माल्या तय समय में पेमेंट नहीं करता है तो उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.
बता देंं कि भारतीय स्टेट बैंक ने विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बावजूद बकाया न चुकाने को लेकर अदालत का रुख किया था. बैंक ने आरोप लगाया था कि माल्या ने तथ्यों को छुपाया और कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेशों का उल्लंघन कर अपने बेटे सिद्धार्थ माल्या और बेटी लीना और तान्या माल्या को पैसे दिए. सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल पहले 9 मई 2017 को विजय माल्या को कोर्ट के आदेश की अवमानना का दोषी मानते हुए उसके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की थी. इस मामले को जस्टिस यू यू ललित की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की थी. कोर्ट ने 10 मार्च को अवमानना मामले में माल्या दोषी ठहराते हुए उसकी सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था.