Pramod Sawant Video: देर रात एक मुख्यमंत्री...सुनसान सड़क पर कुछ घायलों को देखता है...और बिना कुछ सोचे समझे उनकी मदद के लिए पहुंच जाता है...ऐसा ही कुछ किया गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने. जिन्होंने काणकोण में अपने काफिले का रुकवाकर सड़क दुर्घटना में घायल हुए पीड़ितों की मदद की. इन घायलों के लिए मुख्यमंत्री देवदूत बनकर पहुंचे. सीएम की दरियादिली देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. साथ ही साथ इस बात को लेकर भी सीएम की सराहना हो रही है कि वे बिना अपनी सुरक्षा की चिंता किए रात के अंधेरे में अनजान लोगों की मदद करने के लिए रुक गए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार (16 मार्च) देर रात कैनाकोना राजमार्ग पर एक सड़क हादसे को देखकर अपना काफिला रोक दिया. वह काफिला रोककर दुर्घटना पीड़ितों की मदद भी करने लगे. मौके पर पीड़ितों तों की मदद के लिए कई लोग जमा हो गए थे. एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा गया. अब प्रमोद सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि सीएम प्रमोद सावंत दक्षिण गोवा के कुनकोलिम में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को संबोधित करके लौट रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें यह हादसा दिखा. इसे देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया.
ये भी पढ़ें: Weather News: गर्मी के सितम से दूर लीजिए स्नो के मजे, देखें बर्फ की चादरों से लिपटे सोलंग नाला को