Video: 29 जुलाई को हैदराबाद के उप्पल (Uppal, Hyderabad) में दो कांग्रेस नेताओं के समर्थकों (supporters of congress leader) के बीच झड़प हो रही थी. इसकी रिकॉर्डिंग (Recording) करने पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों (media personnel) को इन नेताओं के समर्थकों ने मारा-पीटा.
एक पत्रकार द्वारा साझा किए गए विवाद के वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता मंडुमुला परमेश्वर और रागीदी लक्ष्मा रेड्डी के समर्थक आपस में लड़ रहे थे. अचानक इनका ध्यान मीडिया कर्मियों पर गया और वो उनपर हमला करते दिखे.
ये भी पढ़ें : Nashik Protest: मणिपुर का गुस्सा महाराष्ट्र पहुंचा, नासिक में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान 10 पुलिसकर्मी
इस दौरान पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गुस्साई भीड़ के धक्के देकर एक पुलिसकर्मी को जमीन पर गिरा दिया. विवाद के बाद, टीपीसीसी प्रमुख की यात्रा का वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने बहिष्कार किया