Article 370: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि शासन के तीनों अंगों ने सर्वसम्मति से संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया. उन्होंने दावा किया कि इससे जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया.
धनखड़ ने इस दौरान कार्यपालिका, विधायिका और और न्यायपालिका को बधाई दी. उन्होंने कहा कि तीनों ने सर्वसम्मति से हमारे संविधान से अनुच्छेद 370 को हटा दिया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर की भूमि पर एक अमिट छाप छोड़ी है.
Maharashtra DGP: महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनीं IPS रश्मि शुक्ला, उनके बारे में जानिए