Veer Bal Diwas: राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में मंगलवार को 'वीर बाल दिवस' मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी पहुंचे हैं. यहां बच्चों ने साहिबजादों को याद कर अनोखी प्रस्तुति दी. साथ ही भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ.
बता दें कि 26 दिसंबर को सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के दोनों छोटे बेटों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है. पीएम मोदी ने इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पहले ही ऐलान किया था.
बता दें कि सरकार नागरिकों विशेषकर छोटे बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस की कहानी बताएगी और शिक्षित करने के लिए पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर रही है.