Varunastra Torpedo: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया है. टॉरपीडो पानी के अन्दर टारगेट (underwater target) को निशाना बनाकर खत्म कर देगा. बता दें कि नेवी के लिए डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने 'वरुणास्त्र' (Varunastra Torpedo) नाम का टॉरपीडो बनाया है. टॉरपीडो का नाम समुद्र के देवता 'वरुण' के नाम पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें : Haryana News: हरियाणा में फिर किसानों का हल्ला बोले! कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चल रहा लंगर...VIDEO
नेवी ने इसका वीडियो भी जारी किया है. वरुणास्त्र में इलेक्ट्रिक प्रपल्शन सिस्टम लगा है. टॉरपीडो 250 किलोग्राम का वारहेड ले जा सकता है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के अनुसार इस टॉरपीडो में करीब 95 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी है.
नेवी ने अपने एक बयान में कहा कि स्वदेशी रूप से बने टॉरपीडो से पानी के नीचे के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. नेवी के मुताबिक टॉरपीडो से समुद्र के अंदर से देशविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.
नेवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से करीब आठ सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें समुद्र के ऊपर एक लंबी चीज दिखाई दे रही है. टारपीडो के टकराते ही वह अचानक विस्फोट हो गया.