भारतीय रेल (Indian Railways) के लिए विशाखापत्तनम (Vishakhapattnam) से एक बूरी खबर सामने आई है. यहां वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पथराव किया गया है. तीन महीने के अंदर वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव की यह तीसरी घटना है.
वाल्टेयर डिविजन के मुताबिक कुछ असामाजित तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया था जिसकी वजह से सी-8 कोच का विंडो पैन टूट गया.
गौरतलब है कि वंदेभारत एक्सप्रेस पर पहले भी कई राज्यों में पथराव किया गया था. जानकारी के मुताबिक वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद जा रही थी.