यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद भारतीय छात्र वैशाली यादव (Vaishali Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वो मदद की गुहार लगाते देखी गईं थीं. बाद में पता चला कि वैशाली उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली हैं. वो हरदोई जिले के सांडी ब्लॉक के तेरा पुरसौली गांव की प्रधान भी हैं. यह खबर सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. उन पर यूक्रेन में रहते हुए प्रधान का काम करने का आरोप है.
पिछले साल तेरा पुरसौली की प्रधान निर्वाचित होते ही वैशाली यादव एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन चली गई थीं. वो वहीं रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनकी पोल खुल गई. जिसके बाद जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा कि बिना सूचना के ग्राम प्रधान द्वारा लंबे समय के लिए विदेश जाने से यहां सरकारी कार्य प्रभावित हुए हैं. इस कारण पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन हुआ है.
ये भी पढ़ें:Ukraine Russia War: यूक्रेन के सूमी में फंसे भूखे प्यासे छात्रों ने सरकार ने लगाई मदद की गुहार