Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 40 लोगों को बचाने के लिए 8वें दिन यानी रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हॉरिजेंटल और वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है. वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए लिए हॉलैंड से मशीन मंगवाई गई है. टनल को सिक्योर करने के लिए रेलवे ने रविवार सुबह एक और मशीन ऋषिकेश से मंगवाई है. यह टनल में मलबा गिरने से रोकने के काम आएगी.
इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की जा रही है. बता दें कि 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबा गिरने से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं.
उधऱ, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उत्तरकाशी पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेंगे.
शनिवार को उत्तरकाशी आए पीएमओ के अफसरों ने पंचमुखी प्लान तैयार किया है. नई रणनीति के तहत आठ एजेंसियां- NHIDCL, BRO, RVNL,ONGC, NDRF, SDRF, PWD और ITBP एक साथ पांच तरफ से ड्रिलिंग करेंगी.