Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. ये सफलता 17 दिनों के बाद मिली है. इस बड़ी जीत के लिए देश भर में खुशी का माहौल है. वहीं, टनल के पास भी स्थानीय लोगों ने मजदूरों के बाहर आने पर मिठाइयां बांटी हैं. लोगों ने अपनी खुशी को जाहिर किया है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पहला मजदूर शाम 7.50 बजे बाहर निकाला गया था. उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया था. इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाहर निकाले गए श्रमिकों से बात की. सीएम धामी ने माला पहनाकर पहले मजदूर का स्वागत किया.