उत्तरकाशी टनल में बीते 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की दिशा में बुधवार देर शाम एक बड़ा डेवलपमेंट सामने आया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ कर्मी उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रहे हैं.
बचावकर्मियों ने फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए 45 मीटर पाइप ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया है. टनल के अंदर रस्सी और स्ट्रेचर के साथ कर्मियों को जाते हुए भी देखा गया. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मजदूरों को भी बाहर निकाल लिया जाएगा.