Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मजदूरों की रेस्क्यू (rescue) का शनिवार को 7 वां दिन है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग (tunnel under construction) में हुए हादसे में करीब 40 मजदूर फंसे हुए हैं.
PMO के दो अधिकारी मंगेश घिल्डियाल और भास्कर खुल्बे उत्तरकाशी पहुंच गए हैं, दोनों अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने आए हैं.
सीएम धामी ने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गए हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड की ऑस्ट्रेलिया की कंसल्टेंसी कंपनी के विशेषज्ञ उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: World Cup Final: प्रयागराज में टीम इंडिया की जीत के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय ने की विशेष पूजा-अर्चना
वहीं इंदौर से एयरलिफ्ट कर मंगवाई गई मशीन और मशीन के पार्ट्स पहुंच गए हैं. दरअसल सुरंग के अंदर 1750 हॉर्स पावर की ऑगन मशीन के चलने पर कंपन हो रहा है और सुरंग में मलबा गिरने का खतरा है. इसलिए फिलहाल ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है.