Uttarkashi tunnel collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग ढहने की घटना में बचाव अभियान गुरुवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच सुरंग में फंसे हुए 40 श्रमिकों में से एक के पिता ने अपने बेटे से बात की और उसे आश्वासन दिया कि सब ठीक हो जाएगा.
श्रमिक के पिता ने कहा कि "मेरा 20 साल का बेटा विजय अंदर फंसा हुआ है...मैंने अपने बेटे से थोड़ी बात की और उसे हिम्मत दी, उसे आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और उसे आज रात तक बाहर निकाल लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके बीते को कम मात्रा में खाना और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है,'
बता दें मलबे को हटाने के लिए IAF परिवहन विमानों द्वारा दिल्ली से एक भारी ड्रिलिंग मशीन लाई गई है, जिसका उपयोग श्रमिकों के लिए रास्ता बनाने के लिए किया जा रहा है.