Uttarkashi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उत्तरकाशी (Uttarkashi) सुरंग से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों से चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, उन्हें राहत चेक भी सौंपे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित भी किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा.....
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'मैं सबसे (श्रमिकों से) मिला, सबका हाल-चाल लिया. सभी लोग स्वस्थ हैं और प्रसन्न हैं. सभी श्रमिक, उत्तराखंड सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं... हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है.'
बचाव अभियान में विश्व के सबसे अच्छे प्रयास किए गए - CM
उन्होंने आगे कहा, 'पूरे देश ने देखा कि जब हमारे श्रमिक भाई सुरंग के अंदर थे तो इस बचाव अभियान में विश्व के सबसे अच्छे प्रयास किए गए हैं... चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार एक बार उनकी ऋषिकेश एम्स में भी जांच होगी.'
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 29 नवम्बर की ब्रेकिंग न्यूज़