Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल से 17 दिन बाद सुरक्षित निकाले गए श्रमिकों का अब ऋषिकेश एम्स में चेक-अप किया जाएगा. इससे पहले इन श्रमिकों को चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए उत्तरकाशी से ऋषिकेश लाया गया है. जहां इन्हें डॉकटर्स की निगरानी में रखा गया है.
श्रमिकों को टनल से पाइप के जरिए बाहर निकाला गया
इससे पहले उन्हें उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बता दें कि 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार 28 नवबंर को इन श्रमिकों को टनल से पाइप के जरिए बाहर निकाला गया था. हालांकि टनल के बाहर आने के बाद सभी श्रमिक सही सलामत थे.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 29 नवम्बर की ब्रेकिंग न्यूज़