Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दुबई में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
इस दौरान राज्य में 5450 करोड़ के निवेश के एमओयू साइन किए गए हैं. इन एमओयू के तहत उत्तराखण्ड में पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, और रियल स्टेट में हजारों करोड़ का निवेश आएगा. इसके साथ ही सीएम ने सभी उद्योगपतियों को 'उत्तराखण्ड इनवेस्टर्स समिट 2023' के लिए आमंत्रित किया है
दुबई में अब तक सर बायोटेक एवं हयात के साथ 2 हजार करोड़, कार्मिला न्यूट्रीशन टेक्नोलॉजी के ग्रुप के साथ फार्मा प्रोडक्शन के लिए 950 करोड़, जीटीसी ग्रुप के साथ 800 करोड़, फ्लो कॉग्लोमिरेट समूह के साथ रियल एस्टेट, इन्फ्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश हेतु 500 करोड़, एक्सले ग्रुप के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 700 करोड़ और शरफ लॉजिस्टिक के साथ 500 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं.
Raghav Chadha: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले राघव चड्ढा 'ये मकान या दुकान की नहीं....'