राहुल गांधी और वरुण गांधी के बीच केदारनाथ मंदिर में मुलाकात के बाद एक बार फिर वरुण गांधी के बीजेपी से कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. भाजपा सांसद वरुण गांधी 6 नवंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उन्होंने लगभग उसी समय पूजा की जब उनके चचेरे भाई राहुल गांधी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर केदारनाथ में ही मौजूद थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात हिमालय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हुई. अब जब लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है, ऐसे में इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि असंतुष्ट भाजपा सांसद वरुण कांग्रेस में जा सकते हैं.आपको बता दें कि पिछले काफी समय से भाजपा सांसद वरुण गांधी के बयान पार्टी के रुख के अनुरूप नहीं हैं.हालांकि जब वरुण गांधी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि – ‘मैं वहां सिर्फ एक निजी दौरे पर था’