Uttarakhand Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में हुई हिंसक घटना को लेकर डीएम वंदना सिंह ने कहा कि भीड़ ने पहले पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी के बाद पेट्रोल बम फेंककर हमला किया गया. इस हमले की पहले से ही तैयारी कर ली गई थी. उन्होंने बताया कि ये एक तरह से राज्य सरकार को चुनौती देने की कोशिश थी. डीएम ने इस हिंसक घटना को आतंक की घटना करार दिया है. डीएम ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि हल्द्वानी की हिंसा (Haldwani Violence) में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है. हिंसा में 300 पुलिसकर्मी और निगम कर्मचारी घायल हैं. प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है.
घटना के बाद पूरे उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हिंसा के आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. उत्तराखंड के डीजीपी ने इसका ऐलान किया है. लोगों से इस मामले में किसी अफवाह पर ध्यान ने देने की अपील की गई है.
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस बनभूलपुरा में हुई हिंसा के उपद्रवियों और पत्थरबाजों की पहचान मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर हलद्वानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उपद्रवियों और दंगाइयों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाए.
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा में दो लोगों की मौत, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल