Dehradun News: देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीती रात को सूचना मिली कि सिंगली गांव में चार साल के अयांश को बाघ उसके घर के आंगन से उठा ले गया है. एसएसपी ने कहा कि इस सूचना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एसपी क्राइम के नेतृत्व में सभी शहरों के थाना प्रभारियों और सीओ को बुलाकर कॉम्बिंग के लिए तैनात कर दिया गया है.
एसएसपी अजय सिंह ने आगे कहा कि आधी रात के बाद से पुलिस बच्चे की तलाश में लगातार जंगल और आसपास के इलाकों में खोजबीन कर रही है. बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
दिल्ली में Israel Embassy के पास हुआ ब्लास्ट, इजराइली दूतावास के प्रवक्ता ने किया ये दावा