Uttarakhand News: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया है. धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर मलबा गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. इन लोगों का वाहन अचानक मलबे की चपेट में आ गया. शवों को एसडीआरएफ ने जिला पुलिस को सौंप दिया है.
बता दें कि हादसे के बाद दोनों तरफ से रास्ता बंद हो गया है. कई वाहन सड़क पर मलबा आने के बाद फंस गए हैं. मलबे को हटाने और वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अंधेरा होने के बाद ज्यादा काम नहीं हो पाया है.
मानसून की शुरुआत से ही पहाड़ों में भू-स्खलन शुरू हो गया था. इस तरह के हादसों में अबतक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
Pitbull Attack: नोएडा में खूंखार पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को किया लहूलुहान, वायरल हो रहा वीडियो