उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है. 28 यात्रियों को यमुनोत्री ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मरने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 लोग इस हादसे में घायल है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना के हैं. ये हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क हादसे पर शोक जताया है. पीएमओ ने ट्वीट किया, "उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है."