AMU VC: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने प्रोफेसर नईमा खातून को कुलपति नियुक्त किया है. लगभग 100 साल में यह पहला मौका है जब एएमयू में कुलपति के पद पर किसी महिला की नियुक्ति हुई है. उनकी नियुक्ति का ऐलान सोमवार को किया गया था, इनके पति मोहम्मद गुलरेज विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति रहे हैं. प्रोफेसर खातून ने अपने पति से पदभार ग्रहण किया. इनकी नियुक्ति 5 साल के लिए हुई है.
मनोविज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर प्रोफेसर खातून 1988 में लेक्चरर के तौर पर अलीगढ़ विश्वविद्यालय से जुड़ी थीं. जुलाई 2014 में एएमयू महिला कॉलेज की प्रिंसिपल बनीं. इससे पहले मनोविज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुकी हैं.
अक्टूबर 2015 में प्रोफेसर खातून अलीगढ़ के एएमयू में सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड कैरियर प्लानिंग के डायरेक्टर की भूमिका भी निभाई थी. वो मध्य अफ्रीका के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ रवांडा में भी फैकल्टी सदस्य के रूप में काम किया
शिक्षा जगद में प्रोफेसर नईमा खातून का काफी नाम है. उन्होने मनोविज्ञान पर 6 पुस्तकें लिखीं हैं कई सम्मानित नेशनल और इंटरनेशनल पत्रिकाओं में उनके शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं