देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में मौसम विभाग ने अगले 2 दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है. IMD के अनुसार देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी का दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालयी हिमालयी क्षेत्रों में 24 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. IMD ने राज्य में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में हल्का कोहासा देखने को मिल सकता है और दिन के वक्त आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहासा रहेगा और दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसी के साथ, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तरी झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.