Uttar Pradesh: यूपी में 28 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और एक दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेंगे.
इस पर आज यानी गुरुवार को सीएम योगी अपने कैबिनेट में फैसला लेंगे और इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी. बता दें कि सीएम योगी गुरुवार को अयोध्या में अपनी कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं.
यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खबर है कि 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों की जायजा लेंगे. सीएम योगी सुबह रामकथा पार्क पहुंचेंगे, जहां वो अपने मंत्रिमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे.
इसके बाद रामलला के भी दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा