सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी में 65 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. वहीं इसी बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिससे इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल को राहत मिलेगी. सहारनपुर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैं आपसे कह रहा हूं कि अभी तक जितने हमने गठबंधन किए हैं कोशिश हुई है कि किसी गठबंधन साथी को निराश ना करें. हमारा गठबंधन और PDA स्ट्रेटजी ही NDA को हराएगा. क्योंकि NDA के लोगों ने PDA के लोगों को धोखा दिया है."
यूपी की 65 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की कार्यकारिणी में सपा नेताओं कई तरह के सुझाव दिए इस सुझावों के लेकर ही यह गिनती है. जहां अटकले लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस-सपा में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन रही है. इसी बीच अखिलेश यादव ने साफ कह दिया है कि किसी गठबंधन साथी को निराश ना करें. वहीं माना जा रहा है कि रालोद भी पश्चिमी यूपी से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रहा है. हालांकि अभी यूपी में किसी भी पार्टी ने ऑफिशियिल तरह से सीटों का ऐलान नहीं किया है. अखिलेश के बयान से यह तो साफ हो रहा है कि सपा कांग्रेस-रालोद के लिए टिकट छोड़ रही है.