Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को जुमा की नमज को लेकर राज्य हाई अलर्ट पर है. इस कड़ी में यूपी पुलिस ने शुक्रवार को कानपुर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी जिला के संवेदनशील इलाकों में मार्च करते नजर आए.
जुमा की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका
बताया जा रहा है कि इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच जुमा की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका जताई जा रही है. इस बीच यूपी पुलिस ने मार्च कर किसी भी तहर के प्रदर्शन को रोकने के लिए इलाकों का जायजा लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदर्शन को लेकर वॉर्निंग जारी की है.
उधर, देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद के इलाकों में मार्च निकाला. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके का जायजा लिया.