Uttar Pradesh: यूपी के गाजियाबाद (Gaziabaad) में लगी भीषण आग लगने की खबर है. यह आग यहां क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के पंचशील सोसाइटी Panchsheel Society() में शुक्रवार सुबह एक फ्लैट में आग लगी. इस दौरान सोसाइटी में आग के बाद हड़कंप मच गया. लोग अपार्टमेंट से निकलकर बाहर सड़क पर आ गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान के जल जीवन मिशन के ठिकानों पर ED की छापेमारी
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.