उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 65 में एक इमारत में आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने में करीब 10 घंटे लग गए. जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इस बहुमंजिला इमारत में लगी आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही थी.
आग लगने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया. जानकारों के मुताबिक उन्होने अचानक आग की लपटें देखीं तो पुलिस और दमकलकर्मियों को जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची.
CFO प्रदीप कुमार ने बताया, "4:30 बजे हमें आग की सूचना मिली... आग को बुझा दिया गया है... किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी..."
Earthquake: 6.2 की तीव्रता के साथ हिल उठा जकार्ता, 10-15 सेकेंड तक रही कंपन