UP Weather: यूपी में मौसम विभाग (UP Weather) ने 15 फरवरी तक बारिश होने का अनुमान जताया है. इस समय दिन में तो धूप खिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के समय हल्की ठंड बनी रहती है.
इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों में आज यानी कि 13 फरवरी को भारी बारिश (Rain In Uttar Pradesh) का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि बिहार व आस पास के कई राज्यों में विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.
बता दें कि 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और हल्की बारिश की संभावना है. उधर, देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम ने थोड़ी करवट बदली है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि भी संभव है.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, निकलने से पहले देख लें जरूरी रूट